ज्वैलर्स हत्याकांड में तीन गिरफ्तार , सनसनीखेज खुलासा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत खटीमा में बीते रोज़ अज्ञात हमलावरों द्वारा ज्वेलर्स हत्याकांड मामले में पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि खटीमा के ग्राम दियूरी में मंगलवार देर शाम को नानकमत्ता निवासी ज्वेलर्स रमेश रस्तोगी पुत्र शमशेर रस्तोगी उम्र 40 निवासी नानकमत्ता दुकान पर बैठ जेवरात का काम कर रहा था की अचानक बाइक से आए दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश जिनमें से एक बाइक पर बैठा रहा जबकि दूसरे ने दुकान में घुस कर ज्वेलर्स को गोली मार दी । फायर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मिस हुआ वही दूसरी गोली ज्वेलर्स के गले में लगी जिससे आराधना ज्वेलर्स के मालिक रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया गोली लगने की आवाज सुन बगल में ही बाहर खड़े अवतार ने शोर मचाया जब तक आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष ने पुलिस को दी थी। घायल ज्वेलर्स को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए इमरजेंसी डॉक्टर द्वारा हायर सेंटर रेफर किया लेकिन उपचार के दौरान व्यापारी की मौत हो गयी थी।

एसएसपी मंजूनाथ ने सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया खटीमा क्षेत्र में सर्राफ की गोली मारकर हत्या रुपयों के लेन-देन को रंजिश के चलते की गई थी। पुलिस ने आठ घंटे से भी कम समय में सनसनीखेज मर्डर का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त हथियार व बाइक बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि, तीनों का मृतक (रमेश रस्तोगी) से पैसों का पुराना लेन-देन एवं रंजिश थी। पूछताछ में मुख्य आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ सुख्खा ने बताया कि उसने अगुठी बनाने के लिए रमेश रस्तोगी को 20 हजार रुपए दिए थे, लेकिन रमेश रस्तोगी न तो अंगूठी बनाई न ही उसके पैसे वापस किए। घटना से कुछ समय पूर्व मृतक एवं मुख्य अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुख्खा के मध्य गाली गलौज एवं तीखी नोंक झोंक हुई थी तब से ही अभियुक्त मृतक के प्रति मन ही मन बदले की भावना रखता था। इसी भावना को लेकर मुख्य अभियुक्त द्वारा अपने पुत्र एवं भतीजे के साथ मिलकर साजिश के तहत मृतक (रमेश रस्तोगी) की गोली मारकर हत्या कर दी।
तीन लोग गिरफ्तार
1- सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुख्खा पुत्र प्यारा सिंह निवासी फुलैया थाना खटीमा उधमसिंहनगर उम्र 50 वर्ष।
2- विक्रमजीत सिह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष।
3- लिखविन्दर सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम ड्यूरी थाना खटीमा, उधनसिंहनगर उम्र 23 वर्ष।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने पुलिस टीम के लिए 2500 रुपये के ईनाम की घोषणा की है।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहाँ हुए राज्यसभा चुनाव कौन जीता? बीजेपी या कांग्रेस, जानें यहां