आज हल्द्वानी नगर निगम के सभागार में अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री पी सी गोरखा जी द्वारा तीन दिवसीय ने जन सुनवाई की गई जिसमें दूसरे दिन में पिथौरागड़, बागेश्वर, व नैनीताल जिलों की विभिन्न शिकायतों भूमि सम्बन्धित 5 शिकायते, मृतक आश्रित के 1 शिकायत, पेयजल से वंचित 1, आउट सोर्स भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण ना मिलने से 1 शिकायत, उत्पीड़न व मारपीट करने की 2 शिकयत, व एचएमटी में कार्य रत कर्मचारियों की शिकायतें सुन समस्याओं का निस्तारण किया।
जिसमें पिथौरागड़ उप जिलधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। और नैनीताल निवासी नरेंद्र कुमार की शिकायत पर आयोग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सुनवाही में पहुंचे राजस्व विभाग के अधिकारियों को 3 दिन के अंदर पैमाईस करने के निर्देश दिए। और कहा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के विरुद्ध अत्याचर या साजिश बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिस पर आयोग सख्त कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर विधि सलाहकार श्री देव सिंह जी, संजय कुमार तहसीलदार हल्द्वानी, कनिष्क सहायक मनीष सेमवाल जी, राहुल आर्या सहायक समाज कल्याण अधिकारी हल्द्वानी वेयक्तिक सहायक नरेश कुमार व शिकायत कर्ता एवम् विभागीय अधिकारी शामिल थे।