पिथौरागढ़- अंधड़ में उड़ी घरों की छतें, बाल-बाल बचे तीन परिवार

Ad
खबर शेयर करें -


उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील अंतर्गत नागिला गांव में बुधवार देर रात तेज अंधड़ और बारिश ने भारी तबाही मचाई। तेज हवाओं के चलते गांव के तीन मकानों की टीन की छतें उड़ गईं। हादसे के वक्त परिवार के सदस्य घर के अंदर सो रहे थे, लेकिन समय रहते सभी ने भागकर अपनी जान बचा ली।

यह भी पढ़ें -  SSP NAINITAL का बनभूलपुरा हिंसा के दंगाई पर लगातार कार्यवाही जारी, 10 उपद्रवी की और हुई गिरफ्तारी


प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज आंधी और बारिश के कारण चंदन पुत्र धनीराम, धीरज पुत्र धनीराम और नरेंद्र पुत्र धनीराम के मकानों की छतें उड़ गईं। छत उड़ने की आवाज से तीनों परिवारों की नींद खुली और उन्होंने तत्काल घर छोड़कर बाहर भागकर अपनी जान बचाई। हालांकि किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घर के अंदर रखा सारा सामान भीग गया और भारी नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें -  सड़क हादसे में 2 की मौत


घटना की सूचना ग्राम प्रधान मंजू देवी और उप प्रधान दीपक जोशी ने तुरंत तहसील प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक राहुल खाती मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।


प्रशासन की ओर से तत्काल राहत स्वरूप प्रभावित परिवारों को तिरपाल मुहैया कराई गई है। प्रशासन द्वारा आगे की सहायता के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है, ताकि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जा सके

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999