तीन महीने में बनाएं अगले तीन साल का रोडमैप, सीएम धामी का अधिकारियों को निर्देश

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश के अधिकारियों से तीन महीने में अगले तीन साल का रोडमैप बनाने को कहा है। धामी ने कहा कि ऐसी योजनाएं तैयार करें, जिन्हें नौ नवंबर 2025 तक पूरा कर जनता के सामने पेश किया जा सके। पहले तीन साल और फिर 10 साल का रोडमैप बनाने की बात भी मुख्यमंत्री ने कही। सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश दिए। इस अवसर पर धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के 51 लाभार्थियों को चेक और चाबी सौंपी। इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में पांच हजार लोगों को आवास मिले हैं।

योजना की शुरुआत
कैंट रोड स्थित सीएम आवास के मुख्य सेवक सदन में ग्राम्य विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि (आईफैड) से सहायतित 771 करोड़ की रूरल इंटरप्राइज एक्सलरेशन प्रोग्राम (रीप) का भी उद्घाटन किया। साथ ही कृषि-औद्यानिक दृष्टि पत्र-2027 एवं रेशम विभाग के आगामी पांच वर्षों के लिए दृष्टि पत्र का विमोचन किया। दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से प्रशिक्षित 50 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्रदान किये।

यह भी पढ़ें -  David Warner: नए साल में डेविड वॉर्नर का बड़ा फैसला, वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा

चंपावत में मधुग्राम और तेज पत्ता उत्पादन
इस मौके पर सीएम ने कहा कि मधुग्राम योजना के तहत चंपावत में सिप्टी न्याय पंचायत और देहरादून में चामासारी (रायपुर) को विकसित किया जाएगा। तेज पत्ता उत्पादन के सर्वांगीण विकास के लिए चंपावत के खतेड़ा राजकीय उद्यान को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित किया जाएगा। इस अवसर पर टनकपुर एवं गोपेश्वर में सैनिक विश्राम गृहों का शिलान्यास भी किया। काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें -  Uttarakhand:हल्द्वानी में बस में लगी आग अग्निशमन ने पाया काबू-देखे-VIDEO

इस मौके पर सीएम ने उल्टी दौड़ में रिकार्ड बनाने वाले पूर्व सैनिक मोहन सिंह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, खाद्य मंत्री रेखा आर्य, विधायक विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, सविता कपूर, भोपाल राम टम्टा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव सचिन कुर्वे, शैलेश बगोली, दीपेन्द्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ में तेंदुए का आतंक, घर में घुसकर तीन महिलाओं पर किया हमला

कर्मियों को नसीहत
कर्मचारियों को नसीहत देते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी कार्मिक सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर चलते हुए काम करें। जनता के मन में सिस्टम के प्रति विश्वास का भाव आना चाहिए। एक दिन ऐसा वक्त आएगा जब सिफारिश या कतार में लगने की जरूरत नहीं रहेगी।

उद्घाटन-विमोचन-घोषणाएं
कृषि-उद्यान विभाग एवं रेशम विभाग का पांच साल का दृष्टिपत्र जारी
पीएम आवास योजना के 51 लाभार्थियों को सौंपी मकान की चाबी और चेक
कौशल विकास योजना से प्रशिक्षित 50 लाभार्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
चंपावत का खतेड़ा उद्यान तेजपत्ता के लिए बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
चंपावत का सिप्टी और दून का चामासारी गांव मधुग्राम के रूप में विकसित होंगे

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999