बरसाती नदी में नहाने के दौरान तीन किशोर डूबे,1 की मौत

खबर शेयर करें -

बरसाती नदी में नहाने के दौरान तीन किशोर डूब गये। जिनमें दो किशोरों को राहगीरों व आसपास के लोगों ने बचा लिया। जबकि तीसरे की डूबने से मौत हो गयी। घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर सिडकुल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाकर लापता किशोर की तलाश की गयी। एसडीआरएफ टीम देर रात तक लापता किशोर की तलाश में जुटी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। एसडीआरएफ टीम ने शुक्रवार को दिन निकलते ही डूबे किशोर की फिर से तलाश शुरू की और घंटों मंशकत के बाद किशोर के शव को बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार गुरूवार को 15 वर्षीय प्रियांशु पुत्र प्रवीण चौहान निवासी खालसा कॉलोनी फेस-2 सिडकुल हरिद्वार अपने दो दोस्तों दिव्यांश पुत्र दिनेश रावत और अंकित श्रीवास्तव निवासी हरि ग्रीन कॉलोनी सिडकुल के साथ नवोदय नगर बरसाती नदी में नहाने के लिए गये थे, जोकि बरसाती नदी में डूब गये। राहगीरों समेत आसपास के लोगों ने किशोरों के शोर की आवाज सुनकर दो किशोरों दिव्यांश और अंकित को बचा लिया। लेकिन प्रियांशु का पता नहीं चला। देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक किशोर बरसाती नदी में डूब गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया। एसडीआरएफ टीम लापता किशोर की तलाश में देर रात तक सर्च अभियान में जुटी रही। लेकिन एसडीआरएफ टीम को कोई सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोकना पड़ा। शुक्रवार तडके फिर से एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान शुरू किया गया। एसडीआरएफ टीम ने घंटो मशकत के बाद डूबे किशोर प्रियांशु का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा की तैयारी में जुटी सरकार, सीएम की अध्यक्षता में आज होगी बैठक

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999