नैनीताल हाईवे पर तीन वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की स्थिति नाजुक देख उसे रेफर कर दिया है।
गुरुवार रात साढ़े नौ बजे नैनीताल हाईवे स्थित बाईपास पर कैंटर, पिकअप और एक स्कूटी सहित तीन वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे से घटना स्थल पर जोरदार धमाके के साथ वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख पुकार से स्थानीय लोगों सहित राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
वही सीओ रविन्द्र प्रताप सिंह और प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने सबसे पहले वाहनों को क्रेन की मदद से अलग किया। पुलिस ने जब वाहनों के भीतर देखा तो तीन व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल स्थिति में केबिन में फंसा नजर आया। पुलिस ने घायल को केबिन से बाहर निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि पिकअप में कपड़े की पोटलियां और कैंटर में धागे के रोल भरे हुए हैं। कैंटर एक फैक्ट्री से गुजरात के सूरत शहर के लिए निकला था। जबकि पिकअप बिलासपुर बाईपास से होते हुए उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर जा रही थी। बताया कि मौ. रफीक पुत्र जहूर अहमद गांव कुईया थाना केमरी, अजीत कुमार पुत्र शंकर लाल और ईशू शर्मा पुत्र अजीत कुमार निवासी फुल सुंघी रुद्रपुर उत्तराखंड सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो चुकी है। अजीत और ईशू शर्मा को पुलिस ने पिता-पुत्र बताया है। जबकि कैंटर चालक अशोक कुमार पुत्र रमेश कस्बा भोट घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की स्थिति नाजुक देख उसे रेफर कर दिया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है