अपनी अंतिम सांस तक…’, Pankaj Dheer के निधन से टूट गई हेमा मालिनी, पोस्ट पढ़कर रो देंगे आप

खबर शेयर करें -
hema-malini-on-pankaj-dheer-death

Hema Malini on Pankaj Dheer death: ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका निभाकर घर-घर फेमस हुए पंकज धीर के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया। उन्होंने तो वैसे कई सारी फिल्में और टीवी सीरियल्स किए थे लेकिन जनता उन्हें दानवीर कर्ण के रूप में जानती थी।

अभिनेता बीते दिन कैंसर से एक लंबी जंग हार गए। उनके निधन की खबर ने हर किसी को तोड़कर रख दिया। जहां सलमान खान उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। तो वहीं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ने भी पंकज धीर के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया। जिसे आप भी पढ़कर इमोशनल हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  एमबीपीजी कालेज में बने निर्वाचन कार्यालय में कार्मिकों हेतु की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया

Pankaj Dheer के निधन से टूट गई हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने पंकज धीर के साथ अपनी दो तस्वीरें साझा की। जिसके बाद उन्होंने लिखा, “आज मैंने अपने करीबी दोस्त को खो दिया और मैं पूरी तरह से टूट चुकी हूं। पंकज धीर बहुत ही स्नेही, जुनूनी थे और बहुत ही टैलेंटेड एक्टर थे। उन्होंने महाभारत में ‘कर्ण’ के किरदार से लोगों का दिल जीता। अपनी अंतिम सांस तक उन्होंने जिंदगी को खुल के जिया।

यह भी पढ़ें -  किरायेदार सत्यापान में लापरवाही करना पड़ा भारी, मकान मालिकों से वसूला ढाई लाख से अधिक का जुर्माना
hema malini

पोस्ट शेयर कर लिख दी ये बात Hema Malini on Pankaj Dheer death

आगे हेमा मालिनी ने लिखा, “कैंसर से उन्होंने एक लंबी लड़ाई लड़ी थी और उस पर ही वह जीत पाने के लिए दृढ़ थे। मैं जो भी करती थी, उसमें वह मेरे लिए सपोर्टिव थे और मेरी हिम्मत बढ़ाते थे। जब भी मुझे उनकी जरूरत हुई, वह मेरे लिए हमेशा खड़े रहे। मैं उनके सपोर्ट और उनकी मौजूदगी को अपनी जिंदगी में मिस करूंगी। दिल से मेरी संवेदनाएं उनकी पत्नी अनीता जी के साथ है, जो उनकी जिंदगी की रोशनी थीं।”

यह भी पढ़ें -  LIVE - स्थापना दिवस के दिन बेरोजगार संघ का CM आवास कूच,देखे video

अंतिम संस्कार में शामिल हुए सलमान खान

बताते चलें कि पंकज धीर का अंतिम संस्कार बीते दिन मुंबई के विले पार्ले शमशान भूमि में हुआ। सलमान खान से लेकर कुशाल टंडन और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई सितारे उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999