
लालकुआं। होली के अवसर पर क्षेत्र से महानगरों को जाने वाले एवं वहां से यहां को आने वाले रेल यात्रियों के सुगम यातायात के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनों का संचलन किया जा रहा है। इन विशेष ट्रेनों में 20 मार्च से 30 मार्च तक बर्थ/सीट की उपलब्धता की रेल प्रशासन द्वारा सूची जारी की गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लालकुआँ से 29 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05074 लालकुआँ-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण (बेंगलुरु स्टेशन) विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 491 बर्थ उपलब्ध है।
लालकुआँ से 23 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 03 एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 75 बर्थ उपलब्ध है।
लालकुआँ से 30 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 31, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 124 एवं शयनयान श्रेणी में 426 बर्थ उपलब्ध है।
इसके साथ ही लालकुआँ से 27 मार्च, 2025 को प्रस्थान करने वाली 05060 लालकुआँ-कोलकाता विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 55, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 134 एवं शयनयान श्रेणी में 239 बर्थ उपलब्ध है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यात्रीगण इन विशेष गाड़ियों में बर्थ/सीट आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुखद एवं आरामदेह बनाएं