जलभराव वाले क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य प्रारम्भ किया

Ad
खबर शेयर करें -


अतिवृष्टि के कारण जनपद में विभिन्न स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। जिसके उपरान्त जिला प्रशासन द्वारा बृहद रूप से प्रयास करते हुए जलभराव वाले क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य प्रारम्भ किया गया।
ऽ जलभराव वाले क्षेत्रों में तत्काल राजस्व एवं आपदा की 22 टीम, जनपद के 1250 पुलिसकर्मी, एनडीआरएफ 6 टीम, एसडीआरएफ 02 टीम, पीएसी की 5 कम्पनी, अग्निशमन की 7 टीम, चिकित्सा विभाग की 21 टीम, नगर निकाय की 21 एवं पीआरडी/होमगार्ड की 13 टीम लगा कर जनपद के 21 स्थान चिन्हित कर रेस्क्यू का कार्य प्रारम्भ किया गया।
ऽ जनपद के बाजपुर तहसील में 1 जनहानि होने पर उनके आश्रितों को 4 लाख की मुआवजा धनराशि का वितरण किया चा चुका है, किच्छा तहसील में 3 घायलों को उपचार हेतु 12,900 रू0 की सहायता राशि प्रदान की गई।
ऽ जनपद मेे कुल 81 बड़े पशुओं की मृत्यु होने पर 8 लाख 10 हजार रूपये व 27 छोटे पशुओं की मृत्यु पर 1 लाख 81 हजार रूपये की धनराशि दी जा चुकी हैं एवं कुक्कुट एवं बतख क्षति 15135 है जिसके सापेक्ष 30 हजार की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।
ऽ जनपद में 5 पक्के घरों की पूर्ण क्षति, 19 कच्चे घरों की आंशिक क्षति व 51 झोपड़ी की पूर्ण क्षति का आंकलन किया गया हैं।
ऽ जनपद में 44700 हैक्टेयर धान, 70 है0 उर्द, 60 है0 लाही/सरसों एवं 20 है0 गन्ना की क्षति, उद्यान विभाग के अन्तर्गत 745 एकड़ मटर, 220 एकड़ सब्जी, 40 एकड़ अमरूद व पोजी हाऊस के अन्तर्गत 4 एकड़ जरबेरा उत्पादन की फसल क्षति एवं पशुपालन विभाग के अन्तर्गत 25 ़33 लाख का आंकलन किया गया है। जनपद में जनपद में पशुधन, गन्ना, कृषि व उद्यान फसल में अनन्तिम रूप से कुल 99 करोड़ 64 लाख 99 हजार रूपये की धनराशि की क्षति का आंकलन किया गया है।

यह भी पढ़ें -  बाडी बिल्डिंग के चैंपियन रहे देहरादून के राहुल बिष्ट, मिस्टर उत्तराखंड की बॉडी देख रह जाएंगे दंग


ऽ विभागवार क्षति का आंकलन कराया गया है जिसके आधार पर विद्युत विभाग का 309 ़62 लाख, लोक निर्माण विभाग का 1583 ़00 लाख, जल संस्थान का 3 ़75 लाख, गन्ना विकास विभाग का 21 ़50 लाख, नगर निगम का 652 ़94 लाख, मंडी परिषद का 192 ़05 लाख, सहकारिता विभाग का 110 ़95 लाख, सिचाई विभाग का 1491 ़28 लाख, पशुपालन विभाग का 18 ़00 लाख, चिकित्स विभाग का 11 ़00 लाख, उघोग विभाग का 5 ़00 लाख, पंचायती राज विभाग का 320 ़00 लाख, लद्यु सिचाई विभाग का 580 ़00 लाख, शिक्षा विभाग का 152 ़00 लाख, ग्रामीण निर्माण विभाग का 23 ़71 लाख कुल रू05476 ़00 लाख अनन्तिम क्षति का आकंलन किया गया है।


ऽ नगर निगम रूद्रपुर द्वारा 5 पम्पसैट लगाकर जलभराव वाले क्षेत्रों से जल निकासी का कार्य कर तेजी से किया गया।
ऽ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल निकासी के पश्चात जल जनित बिमारियों के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद में 21 स्वास्थ्य टीम का गठन कर प्रभावित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है एवं 2197 प्रभावितों को दवाईयों का वितरण किया जा चुका है।
ऽ नगर निकायों द्वारा जनपद के 33 राहत केन्द्रों में 1254 पर्यावरण मित्रों के द्वारा कीटनाशक दवाईयां, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव व फाॅगिंग का कार्य किया जा रहा है एवं 81 मृत पशुओं को आबादी वाले क्षेत्रों से उठाकर उचित स्थानों पर दफनाने की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास खण्ड के माध्यम से ग्राम प्रधानों से सहयोग लेते हुए जलभराव वाले क्षेत्रों से जल निकासी, साफ-सफाई व कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है। जलभराव के उपरान्त जल जनित बिमारीयों जैसे डेंगू, मलेरिया, आदि से रोकथाम के लिए 9 टीमें गठित कर सोडियम हाईपोक्लोराइट एवं फाॅगिंग करवाई जा रही है एवं सोशल मीडिया व होर्डिंग के माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम रूद्रपुर को 15 लाख की धनराशि आवंटित की गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- मूसलाधार बारिश के चलते इस मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार गई टूट, अंतिम आदेश तक आवाजाही पर रोक


ऽ विद्युत विभाग- जनपद में जलभराव के कारण सुुरक्षा की दृष्टि से 13 स्थानों पर विद्युत आपूर्ति रोकी गयी थी एवं क्षतिग्रस्त 53 विद्युत लाईने व 107 ट्रंासफार्मर मे से 53 विद्युत लाईनें एवं 102 ट्रंासफार्मर पुनः स्थापित कर दिये गये है। वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में जगतपुरा एवं मुखर्जी नगर को छोड़कर शेष सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है।
ग्राम पंचायत भंगा में 33केवी उपकेन्द्र पुलभट्टा की 33केवी लाईन में 3 नग डबल पोल नदी में बहने के कारण जल स्तर होने पर लाईन निर्माण का कार्य किया जायेगा।
ऽ पूर्ति विभाग द्वारा अतिवृष्टि व जलभराव से प्रभावित लोगों के लिए जनपद में 19 विभिन्न स्थानों पर लंगर लगवाते हुए 20 अक्टूबर,2021 से 44 हजार 7 सौ प्रभावितों को दिन में दो बार भोजन की व्यवस्था कराई गयी है। इसके अतिरिक्त जनपद में 17,810 कुक्ड फूड पैकेट का वितरण किया गया है, जिसमें अब तक 63 हजार से अधिक लोगों को भोजन कराया जा चुका है।
ऽ जल संस्थान – पेयजल की आपूर्ति अधिकांश जगह पर पाईप लाईन के माध्यम से सुचारू है, जिन क्षेत्रों में पाईप लाईन नही है उन क्षेत्रों में पानी के टैंकर लगाए गये है जिनके माध्यम से स्वच्छ पेयजल की उपलब्ध कराई गयी है।
ऽ जनपद में तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारियों की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की 78 टीमों का गठन किया गया है जिनके माध्यम से अतिवृष्टि एवं जलभराव के कारण विभागीय परिसम्पत्तियों की एवं आम जनता के घर-घर जाकर हुई क्षति की आंकलन किया जा रहा है जिसके अनुसार जनता को तत्काल अहैतुक सहायता राशि प्रदान की जा रही है। जनपद के तहसील बाजपुर,-455 गदरुपर- 769 रूद्रपुर- 1200 किच्छा-885 सितारगंज-10 नानकमत्ता-40 खटीमा 89 कुल जनपद में 3448 लोगो को धनराशि 1,31,02400-00 की अहेतुक सहायता वितरित कर दी गयी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999