पुलवामा हमले की 5वीं बरसी आज, पीएम मोदी ने दी जवानों को श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें -



.
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर में 2019 हुए पुलवामा हमले को आज पूरे 5 साल हो गए हैं। उस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने 350 किलो विस्फोटक से भरी SUV बस से भिड़ा दी थी। इस हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज पुलवामा आतंकी हमले की 5वीं बरसी है। लेकिन आज भी इस हादसे की कहानी सुनकर भारतीय लोगों की रूह कांप जाती है।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने बुधवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होनें एक्स पर पोस्ट कर कहा, मैं पुलवाम में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे राष्ट्र के लिए उनका बलिदान और सेवा हमेशा याद रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें -  केनरा बैंक में गार्ड की बंदूक से चली गोली, खाता खुलवाने आए दो युवक छर्रे लगने से घायल…..

इस हमले का बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर लिया। इस हमले को पुलवामा अटैक के नाम से जाना जाता है

Advertisement