राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं ग्राम्य विकास विभाग, चम्पावत के सौजन्य से *आजादी का* *अमृत महोत्सव* मानते हुए मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण के अन्तर्गत आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम जिला सभागार में जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की *मुख्य अतिथि* *जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति राय* रही।
स्वयंसहायता समूह को बैंक ऋण ब्याज प्रतिपूर्ति सहायता के तहत कुल 935772.96 रुपए की धनराशि के चैक जिलाधिकारी के माध्यम से वितरित किए गए, जिसमे ब्लॉक बारा कोट के 11, लोहाघाट के 185, पाटी के 10 तथा चम्पावत ब्लॉक के 92 समूह शामिल हैं। कलस्टर स्तरीय संगठन को 2500000 रुपए का अनुदान दिया गया, जिसमे ओम महिला कलस्टर, उन्नति महिला कलस्टर, महिला विकास कलस्टर, विकास आजीविका महिला संकुल संगठन, लोहाघाट तथा प्रेरणा आजीविका महिला संकुल संगठन शामिल है।
स्वयं सहायता समूह को स्वावलंबन हेतु आर्थिक सहायता के रूप में चारों ब्लॉक को कुल 4356000 रुपए की धनराशि के चेक वितरित किए गए, जिसमे बारा कोट के 146, लोहाघाट के 311, पाटी के 148 तथा चम्पावत ब्लॉक के 484 समूह शामिल हैं।
समस्त वितरित धनराशि का योग 7791772 रुपए है।
जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि इस धनराशि का इस्तेमाल आजीविका को बढ़ाने के उद्देश्य से ही करे। किसी भी सहयोग या मदद के लिए जिला प्रशासन जनपद के सभी नागरिकों के साथ तत्पर है। उन्होंने इस अवसर पर सभी से वोट करने की भी अपील की है तथा इस क्रम में उन्होंने सभी को मतदान करने की शपथ भी दिलाई। तथा उन्होंने सभी से वैक्सीन लगवाने की भी अपील की।
सीडीओ श्री राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सभी स्वयं सहायता समूह जिम्मेदारी से आगे बढ़ते रहे तथा देश के विकास में योगदान देते रहे। उन्होंने सभी से कहा कि इस धनराशि का इस्तेमाल केवल आजीविका को आगे बढ़ने के उद्देश्य से ही करें।श्री रावत ने भी सभी से चुनाव में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने सभी से वैक्सीन लेने की भी अपील की।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रेखा देवी, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, सीवीओ बीएस जंगपांगी, एलडीएम प्रवीण गरब्याल, डीटीई दीपक जोशी, बीडीओ चम्पावत कमल किशोर पांडे, बीडीओ डॉ अमित ममगाईं, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, एरिया समन्वयक, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं एवं अन्य मौजूद रहे।