सड़क हादसे को लेकर एक बड़ी खबर बाजपुर के सामने आ रही है यहां पर देर सांय मजदूरों से भरी एक ट्रक्टर ट्राली के पलटने से हुए एक भीषण हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी। हादसे में 30 से 35 मजदूरों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि लगभग 30 मरीजों को अन्यत्र प्राईवेट अस्पतालों में भेजा गया है। देर सांय पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा उपजिलाधिकारी ने भी सीएचसी अस्पताल में पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
बाजपुर कोतवाल भूपेंद्र सिंह ब्रिजवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम विक्रमपुर स्थित खेतों में कृषि मजदूरी करके वापस घर लौट रहे मजदूरों को लेकर ट्रैक्टर ट्राली ग्राम के एक तीव्र मोड़ पर पलट गयी। बताया जा रहा है कि ट्राली में लगभग 60 से 70 महिला मजदूर भरे हुए थे। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली पलटी मजदूर एक के बाद एक के उपर जा गिरे और गम्भीर रुप से चोटिल हो गये।
देखते ही देखते चीख पुकार मच गयी। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली तत्काल समूचा पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गया और एम्बूलेंस व निजि वाहनो से घायल महिलाओंको स्थानीय सीएचसी में ले जाया गया। अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने घायल मरीजो की मरहम पटटी कर उन्हें रिफर कर दिया।