स्कूटी सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

Ad
खबर शेयर करें -

देहरादून। छिद्दरवाला क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कॉर्पियो कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक, स्कॉर्पियो और स्कूटी तीनों वाहन देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो ने आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार युवक संतुलन खोकर आगे चल रहे ट्रक के नीचे आ गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : यहाँ मामूली बात पर हुई कहासुनी के बाद ग्राम प्रधान और विधायक के भाई के बीच हुए विवाद ने लिया मुकदमे का रूप


हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।


प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि फरार स्कॉर्पियो चालक का पता लगाया जा सके।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999