नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां बांदीपोरा में आज शनिवार को सेना का एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 2 जवानों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि 5 जवान घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक जवानों को ले जा रहा सेना का ट्रक बांदीपोरा के सदर कूट पायीन इलाके के पास उस वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब एक मोड़ पर ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। इस दौरान ट्रक पहाड़ी से नीचे लुढ़क गया। इस घटना में 2 जवानों की मौत हो गई और 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर सुरक्षा बल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू किया।
बता दें कि लगभग 10 दिन पहले भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया था। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई थी और पांच अन्य घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया था कि बचाव दल ने 300-350 फुट गहरी खाई से पांच शव बरामद किए थे। रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा था कि छह वाहनों के काफिले में शामिल एक वाहन पुंछ के निकट परिचालन ट्रैक पर चलते समय सड़क से फिसलकर नाले में जा गिरा।
दर्दनाक हादसाः जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त! 2 जवानों की मौत, पांच घायल
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999