चमोली में दर्दनाक हादसा: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, तीन की मौत, दो गंभीर

खबर शेयर करें -

चमोली: देवाल विकासखंड के कोटेडा–मोपाटा मोटर मार्ग पर देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय वाहन में पांच लोग सवार थे, जो सभी एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुँची और दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें -  कोराना वैक्सीन की पहली खुराक आगामी 3 दिन में शत प्रतिशत देने को लेकर जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने आज जिला सभागार में चिकित्सा विभाग, बीडीओ, सीपीडीओ, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर तथा सभी ग्रास रूट पर कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक की।

प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999