हरिद्वार में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर पर जनरेटर से टकराई, तीन की मौत

खबर शेयर करें -

हरिद्वार न्यूज़– कनखल थाना क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम के पास फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार बलेनो कार ने सड़क किनारे खड़े जनरेटर में जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में कार चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार, देहरादून से हरिद्वार आ रही बलेनो कार को 20 वर्षीय बॉलीवॉल खिलाड़ी अर्पित सैनी चला रहा था। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर पर कार की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही वाहन प्रेमनगर आश्रम के पास पहुंचा, कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े जनरेटर से जा टकराई।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ों में दूर होगी शिक्षकों की कमी, उत्तराखंड में जल्द होगी 789 अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति

हादसे में अर्पित सैनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास में काम कर रहे दो मजदूर—राजू राय और अजब सिंह—गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

कार में सवार अर्पित का दोस्त रहमान गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार जारी है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  हरक सिंह रावत को मिली सीबीआई से राहत,सीबीआई से मिली क्लीन चिट

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और हादसा किस वजह से हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999