
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
उत्तरकाशी में अनियंत्रित होकर नदी में गिरा डंपर
हादसा सोमवार सुबह तड़के लगभग 4 बजे का है। जानकारी के अनुसार एक डंपर नौगांव स्टोन क्रेशर से जटा नामें तोक के पास अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 120 मीटर नीचे यमुना नदी में जा गिरा। हादसे में चालक जगदीप (30) पुत्र चैन सिंह निवासी पुरोला की मौके पर ही मौत हो गई।
चालक की मौके पर मौत
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। शव को टीम ने यमुना नदी से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए CHC नौगांव भेज दिया है। पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है