खटीमा टनकपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कैंटर और बाइक की भिड़ंत में दो की मौत

Ad
खबर शेयर करें -

accident (1)

खटीमा टनकपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। हाईवे पर चकरपुर पुलिस चौकी के समीप बाइक व कैंटर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक की शिनाख्त हो गई जबकि एक युवक की शिनाख्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  भवाली पुलिस ने 01 चालक को नशे शराब में वाहन चलाने पर किया गिरफ्तार, 01 टैक्सी वाहन सीज

खटीमा टनकपुर हाईवे पर कैंटर और बाइक की भिड़ंत

खटीमा टनकपुर हाईवे पर चकरपुर पुलिस चौकी के पास देर रात बाइक व कैंटर की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद चकरपुर चौकी इंचार्ज एसआई प्रियांशु जोशी व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  युवक की हत्या के आरोप में युवती समेच पांच पर केस

एक युवक की नहीं हो पाई शिनाख्त

मिली जानकारी के मुताबिक एक मृतक की पहचान पंकज कलौनी पुत्र रमेश कलौनी उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है। जबकि दूसरे युवक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी शिनाख्त करने में जुटी है। हादसे के वक्त युवक खटीमा की ओर से टनकपुर की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद से कैंटर चालक फरार है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999