
Dehradun Road Accident: राजधानी देहरादून में भैयादूज के मौके पर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर
हादसा रायपुर के थानो रोड का है। जानकारी के अनुसार कार थानो क्षेत्र से रायपुर की ओर तेजी से आ रही थी। इस दौरान कार ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है मृतक युवक सतपुली का रहने वाला है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।