एलबीएस में बालिका आत्म रक्षा पर प्रशिक्षण कार्यशाला

खबर शेयर करें -



लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य के दिशा निर्देशन में एक दिवसीय बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। पुलिस हेड क्वार्टर देहरादून की वूमेन एंड गर्ल्स सेल्फ डिफेंस ट्रेनर संजू चौधरी ने महाविद्यालय की छात्राओं को आत्म रक्षा के विभिन्न तरीकों की ट्रेनिंग प्रदान की।

प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर बीना मथेला ने कहा कि छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से सीखी हुई सेल्फ डिफेंस टेक्निक को अन्य छात्राओं को भी ट्रेनिंग देने के लिए प्रेरित किया। प्रोफेसर ललित मोहन पाण्डे ने गर्ल्स सेल्फ डिफेंस ट्रैनिंग को गर्ल्स के लिए अत्यन्त ही उपयोगी और महत्वपूर्ण बताया। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं ने आत्म रक्षा से सम्बन्धित अपनी अनेकों जिज्ञासाओं को ट्रेनर से साझा किया। इस अवसर पर डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. मनोज कुमार जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डी.एस.नेगी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, कांस्टेबल सुनीता टम्टा, समस्त संकायों की छात्राएं, प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. हेम चन्द्र द्वारा किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  निजी राजनीतिक स्वार्थ या रुद्रपुर में कमजोर होता व्यापार मंडल ? व्यापारी हितों पर कुठाराघात के बाद भी खामोशी पर उठे सवाल

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999