स्टोन क्रशर बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत

Ad
खबर शेयर करें -


हल्दूचौड़।क्षेत्र में संचालित एक स्टोन क्रशर संचालक की मनमानी ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। क्रशर से निकल रही कीचड़ युक्त मिट्टी जहां लोगों को बीमार बना रही है। वहीं क्रशर द्वारा कीचड़ युक्त मिट्टी की निकाशी ग्रामीण क्षेत्र से गुजर रही जमरानी विभाग की नहर पर किये जाने के चलते उक्त दलदल युक्त मिट्टी किसानों की खेती को भी खराब कर रही है । लोगों की इस परेशानी से जिम्मेदारों को कोई लेना देना नहीं है, इसलिए मौन बने हैं।

यह भी पढ़ें -  गोली लगे व्यक्ति को अस्पताल छोड़ भागे दोस्त, 17 साल के युवक की मौत

मामला बच्चिपुर मोटाहल्दू स्थित बालाजी स्टोन क्रशर का है। प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि क्रशर संचालक द्वारा अपने क्रशर में क्रश होकर निकलने वाली डस्ट युक्त मिट्टी की निकाशी गंगारामपुर तेजपुर समेत अन्य गांवों के मध्य से होकर गुजरने वाली जमरानी नहर में की है । जिससे जहां दलदल युक्त उक्त गन्दे पानी से नहर पट चुकी है ओर हल्की सी बरसात होने पर उक्त दलदल युक्त पानी जहां लोगों के घरों में घुस रहा वहीं उक्त कीचड़ किसानों की फसलों को नुकसान पहुँचा रहा है जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से क्रशर संचालक के खिलाफ कार्यवाही किये जाने व नहर की सफाई कराए जाने की गुहार लगायी है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999