सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौत

खबर शेयर करें -

बाजपुर में गुरुवार रात कार और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 29 वर्षीय गणेश पुत्र कर्म सिंह और 36 वर्षीय रविंद्र पुत्र कुंदन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बन्नाखेड़ा रोड स्थित एक सरिया फैक्ट्री से काम कर देर रात बाइक से घर जा रहे थे, तभी एलएससी स्टोन क्रेशर के समीप सामने से आ रही एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें -  भतरौंजखान-भिकियासैंण सड़क पर दर्दनाक हादसा,मौत

दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गणेश ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि रविंद्र की मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कार चालक विवेक वर्मा निवासी कानपुर को हिरासत में ले लिया गया है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999