रुद्रप्रयाग जिपं उपचुनाव में दो प्रत्याशियों ने भरा नॉमिनेशन, कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर

खबर शेयर करें -

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उपचुनाव के लिए दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा है. भाजपा प्रत्याशी के तौर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने नामांकन भरा है. कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर ज्योति सुमरियाल ने अपना नामांकन पत्र भरा है. ऐसे में अब रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस एवं बीजेपी में सीधी टक्कर दिख रही है. आज नामांकन होने के बाद अब 18 अक्टूबर को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. 20 अक्टूबर को मतदान एवं मतगणना की जाएगी.

बता दें रुद्रप्रयाग में भाजपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह (Former District Panchayat President Amardei Shah) के खिलाफ 18 सदस्यों में 14 सदस्यों ने जून में अविश्वास प्रस्ताव दिया था. जिसमें बीते 2 जुलाई को हुए फ्लोर टेस्ट में वो हार गई थी. जिसके बाद नियमानुसार जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया.

यह भी पढ़ें -  आयुक्त श्री दीपक रावत ने अण्डर-17 बालक वर्ग राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में टॉस उछालकर किया शुभारम्भ।

अध्यक्ष के हटने पर छः माह तक उपाध्यक्ष को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है. ढाई माह के भीतर ही राज्य निर्वाचन आयोग ने रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की. जिसके बाद सोमवार को नामांकन किया गया. भाजपा ने फिर से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने ज्योति सुमरियाल को मैदान में खड़ा किया है.

रुद्रप्रयाग जनपद की दोनों विधानसभाओं पर भाजपा के ही विधायक हैं, जबकि सात जिला पंचायत सदस्य भी भाजपा के पास हैं. लेकिन जब जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया तो भाजपा के दोनों विधानसभाओं के विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बचाने में नाकामयाब साबित हुए. उस समय अध्यक्ष पर केदारनाथ आपदा सहित अन्य कार्यों में भ्रष्टाचार करने के आरोप लगा था. अब एक बार फिर से रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उप चुनाव को लेकर जंग छिड़ गई है. भाजपा और कांग्रेस सीधे तौर पर मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें -  कोरोना से आज 122 लोगो की मौत हुई है जबकि 4215 लोग आज ठीक होकर घर गए

जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कंडारी ने कहा चार माह पूर्व 14 सदस्यों ने यह निर्णय लिया था कि जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह को हटाकर ज्योति सुमरियाल के पक्ष में मतदान कर उन्हें अध्यक्ष बनाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी, लेकिन आज ऐसा देखने को मिल रहा है, जो कभी सोचा नहीं था. उन्होंने कहा कुछ सदस्य विकास का ढोंग रच रहे हैं.

जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र बिष्ट ने कहा उनके पास अधिक संख्या बल है जो सदस्य अविश्वास में शामिल रहे. वे इन दिनों भाजपा प्रत्याशी के साथ दिख रहे हैं, लेकिन वे भी जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मत देंगे. 20 अक्टूबर को सभी 14 सदस्य कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति सुमरियाल ने कहा उनकी जीत निश्चित है. उनके पास पूर्ण समर्थन है, जो 14 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव लाए थे, वे सभी बीस अक्टूबर को उन्हें मतदान करेंगे.

यह भी पढ़ें -  रामनगर समेत छह शहरों को मिलेगा सफाई का इनाम, टॉप तीन में उत्तराखंड का नाम

रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. कांग्रेस के पास जिला पंचायत सदस्यों का समर्थन नहीं है. वहीं, भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी अमरदेई शाह ने कहा कि पार्टी ने उन पर दोबारा से विश्वास जताया है. उन्होंने कहा वे पूर्ण रूप से आश्वास्त हैं कि उनकी जीत होगी. भाजपा के साथ ही अन्य जिला पंचायत सदस्यों का उनको समर्थन है.

ये सदस्य लाए थे अविश्वास प्रस्ताव:बबिता सजवाण, गणेश तिवारी, विनोद राणा, कुलदीप कंडारी, नरेन्द्र बिष्ट, ज्योति सुमरियाल, सुमंत तिवारी, रीना बिष्ट, सुमन नेगी, मंजू सेमवाल, सविता भंडारी, भूपेन्द्र लाल, कुसुम देवी, रेखा चौहान.

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999