राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में दो दिवसीय दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (नेशनल सेमीनार) के समापन के अवसर आज दिनांक 1 मार्च 2024 को महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सतेन्द्र ढौंडियाल द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार के पिछले पांच वर्षों की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की गई, डॉ ढौंडियाल द्वारा बौद्धिक संपदा अधिकार में ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, भौगोलिक संकेतांक, एवं पेटेंट की आवश्यकता पर बल दिया।
द्वितीय सत्र में डॉ कल्पना शर्मा, परामर्शदाता, संजीवनी फाउंडेशन फॉर हेल्थ एजुकेशन एंड एनवायरनमेंटल रिसर्च एक्शन, नई दिल्ली द्वारा सूक्ष्मजैविकी के क्षेत्र में पेटेंट करवाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ शर्मा द्वारा प्रतिभागियों को पेटेंट की बारीकियों को समझते हुए वर्तमान परिदृश्य में बैद्धिक संपदा को संरक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
अंतिम सत्र में आयोजक राष्ट्रीय संगोष्ठी, डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग, समन्वयक,आईपीआर प्रकोष्ठ, संयोजक कैरियर काउंसिलिंग समिति द्वारा अपने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्राचार्य, प्रो पुष्पा नेगी महोदय, डॉ हरेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ कल्पना शर्मा, डॉ हेमा बिष्ट, एवं डॉ सतेन्द्र ढौंडियाल विषय विशेशज्ञो, डॉ नवीन रावत एवं सभी प्रतिभागियों, छात्र – छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में प्रो डी पी एस भंडारी, डॉ ममता रावत, डॉ पुष्पा पंवार, डॉ बी डी एस नेगी, डॉ मणिकांत शाह, डॉ हर्ष नेगी, डॉ कामिनी पुरोहित, डॉ कमलेश पांडे, डॉ एस के कगड़ियाल, डॉ नवीन रावत, डॉ अंकिता बोरा, पूर्ण सिंह, प्रशांत पंवार एवं रविन्द्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।