दो दोस्तों के बीच मामूली विवाद में हुई मारपीट में एक की गई जान दूसरा गम्भीर

खबर शेयर करें -

रिद्वार। यहां पिरान कलियर थाना क्षेत्र में मामूली बात पर मंगवालर तीन अक्टूबर को दो दोस्तों के बीच कहासुनी और विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया था। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर लकड़ी के पट्टों से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सिविल हॉस्पिटल रुड़की में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की पहाड़ी टोपी को देखकर राहुल गांधी बोले- ‘ये RSS की टोपी है’


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिथोरा ग्रांट गांव के रहने वाले ललित (33 वर्ष) पुत्र देवी चंद्र और राजेश उर्फ काला (35 वर्ष) पुत्र अमर सिंह दोनों अच्छे दोस्त थे। मंगलवार तीन अक्टूबर सुबह दोनों दोस्त अपने गांव से बाइक ठीक कराने के लिए कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी में आए थे। बताया जा रहा है कि बाइक मैकेनिक किसी काम से अपनी दुकान से चला गया। इसी दौरान दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई और दोनों ने मैकेनिक की दुकान के पास पड़े लकड़ी के पट्टे उठा कर एक-दूसरे को मारना शुरू कर दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना पुलिस को देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को छुड़ाया और उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भेजा। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने ललित पुत्र देवी चंद को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल राजेश उर्फ काला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पिरान कलियर थाना अध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया कि दो दोस्तों के आपसी झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। झगड़े के कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999