दो राजमार्ग 8 आंतरिक राजमार्ग बंद, जिले में 40 MM वर्षा रिकार्ड

खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले में रेड अलर्ट के चलते मूसलाधार बरसात भी शुरू हो चुकी है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से जारी रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में औसतन 40 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा 154 मिलीमीटर बारिश हल्द्वानी में रिकॉर्ड की गई है। जिसके बाद नैनीताल सुनील आकर में 55 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा बेतालघाट में 26 और रामनगर में 16 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के रिपोर्ट के मुताबिक बरसात के चलते सबसे ज्यादा कोसी नदी में 4414 क्यूसेक पानी चल रहा है। इसके बाद गोला नदी में 1138 विषयक पानी का डिस्चार्ज है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड -यहां सरयू नदी में 5 बच्चों की बहने से हुई मौत, शव बरामद

और नंधौरनदी में 642 क्यूसेक पानी चल रहा है। अगर नुकसान की बात की जाए तो जिले में दो राजमार्ग और आठ आंतरिक राजमार्ग बंद हैं जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है। गर्जिया और बेतालघाट राजमार्ग बंद हो चुका है वही भंडारापानी और तल्लीसेठी राजमार्ग भी बंद है। इसके अलावा भुजियाघाट सूर्या गांव आंतरिक मार्ग, भोर्सा पिनरो आंतरिक मार्ग, हरीश ताल मोटर मार्ग, डॉलकन्या- गोनीयारों मोटर मार्ग सहित कई मोटर मार्ग बंद है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999