गुलदार के हमले से दो घायल

खबर शेयर करें -

बेरीनाग। नगर के जवाहर चैक रोड में गुरूवार सुबह 10 बजे पूर्व सैनिक कुंडल सिंह मनराल के घर में अचानक गुलदार घुस गया। जिससे घर के अंदर मौजूद सदस्यों में हडकम्प मच गया। आसपास के लोगों के द्वारा शोर मचाने के बाद बाहर बरामदें में आकर दुबक गया। इस दौरान गुलदार ने कुंडल सिंह मनराल पर हमला कर दिया। जिससे कुंडल सिंह के दोनो पैरों में गुलदार ने नाखून भी लगा दिये ।

इसी वहां से जा रहे राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भंडारी पर भी हमला बोल दिया। जिससे भूपेन्द्र सिंह के दोनों हाथों में गुलदार ने गहरे नाखून लगा दिये।आसपास के लोगों के द्वारा शोर मचाने पर गुलदार बस्ती की और भाग गया। चारों और शोर गुल होेन पर गुलदार जंगल की और भाग गया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। घालय कुंडल सिंह मनराल और शिक्षक भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने सीएचसी बेरीनाग में उपचार किया। सूचना मिलते ही एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने वन विभाग को कर्मचारियों को  मौके पर भेजा। वन विभाग से डिप्टी रेंजर गंगा सिंह बोरा,वन दरोगा हयात सिंह रावत,ज्योति वर्मा,वन रक्षक आयुष कुमार,ठाकुर सिंह,गोपाल राम,सुनील कुमार ने गश्त की और लोगों से घरों से बाहर बच्चों को नही छोड़ने की अपील की। दिनदहाडे गुलदार दिखाई देने पर नगर क्षेत्र में दहशत फैल गयी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  मा० उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड द्वारा जिला न्यायालयों के लिए सचल न्यायालय इकाईयों का उद्घाटन समारोह