दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल, मुख्य आरोपी सहित दो लोग गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पीड़ित पक्ष ने मामले को लेकर तहरीर दी है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


जानकारी के मुताबिक पीड़ित पक्ष ने मामले को लेकर तहरीर दी है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाए हैं कि गाड़ी के साइड लगने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि करीब 10 युवकों ने उनके साथ मारपीट कर गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया है।

यह भी पढ़ें -  अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछडी जाति के इन्टरमीडिएट उत्तीर्ण 18 से 30 आयुवर्ग के अभ्यर्थियों को समूह ग के पदों पर सेवायोजित कराने के उददेश्य से निशुल्क प्रशिक्षण/कोंिचंग 01 जनवरी 2024 से नगर सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी में प्रारम्भ होगी। प्रभारी सेवायोजन अधिकारी

Ads.
पीड़ित पक्ष ने मामले को लेकर सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी सिविल लाइन आर के सकलानी में बताया कि मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य लोगों की तलाश की जा रहीं है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999