उधम सिंह नगर न्यूज़-चुनावी लाभ के लिए हत्या! षड्यंत्र की पटकथा उजागर, दो गिरफ्तार, एक फरार

Ad
खबर शेयर करें -


रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले अपराधियों की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में कुंडा थाना पुलिस ने करनपुर स्थित नशा मुक्ति केंद्र से जुड़े सुनियोजित हत्या षड्यंत्र का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश में विशेष पुलिस टीम सक्रिय है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक राहुल कुमार की योजनाबद्ध तरीके से विषाक्त पदार्थ देकर हत्या की गई, जिसका उद्देश्य चुनाव में एक प्रत्याशी को लाभ पहुंचाना था। मामले की जांच में यह भी पता चला कि हत्या की सुबह नशा मुक्ति केंद्र के सीसीटीवी कैमरे को जानबूझकर बंद किया गया था, जबकि बिजली आपूर्ति सुचारु थी।

यह भी पढ़ें -  भवाली पुलिस ने एक नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार


DVR फुटेज और घटनास्थल की कड़ी निगरानी के आधार पर पुलिस ने बलविंदर सिंह चंदेल और सुखविंदर सिंह उर्फ छिन्दर को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी सतनाम सिंह उर्फ सत्ता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है। गिरफ्तार आरोपियों और फरार आरोपी पर हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और कई गंभीर धाराओं में 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामले में धारा 61(2) BNS के तहत कार्यवाही को बढ़ाते हुए अन्य कानूनी धाराएं भी जोड़ी हैं। कुंडा थाना पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई न केवल अपराध के खिलाफ कड़ा संदेश है, बल्कि आने वाले पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने की दिशा में अहम कदम भी है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और चुनावी माहौल को प्रभावित करने वाली किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999