उधम सिंह नगर जिले में रुद्रपुर पुलिस ने डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए बताया है कि प्रीतनगर में हुए डबल मर्डर में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसकेे बाद हत्यारोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई रायफल व 10 कारतूस बरामद हुए हैं। इसके अलावा दारोगा के दो पुत्रों को हिरासत में लिया गया है।
मंगलवार दोपहर दोनों भाई खेत पर गए तो उनका फिर विवाद हो गया। इस दौरान फायरिंग से 30 वर्षीय गुरकीरत की और उसके भाई 28 वर्षीय गुरप्रीत गोली लगने से मौत हो गई थी.एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस मामले में राकेश उर्फ पप्पू मिश्रा को गिरफ्तार किया है। शिवम और शुभम मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा को भी हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि रायफल दारोगा राजेश मिश्रा की है। उनके खिलाफ भी शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि इनके परिवार में छह लाइसेंसी असलहे हैं, जिनके निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।यह डबल मर्डर दारोगा राजेश मिश्रा की लाइसेंसी रायफल से हुए थे।बता देें कि ग्राम मलसी निवासी गुरकीरत व गुरप्रीत का प्रीतनगर में खेत है। उनका पड़ोसी खेत के स्वामी पप्पू मिश्रा से मेढ़ को लेकर विवाद था।