यूजीसी-एचआरडीसी-केयू रिफ्रेशर कोर्स इन एजुकेशन का समापन

खबर शेयर करें -


यूजीसी-एचआरडीसी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
मानव संसाधन विकास केंद्र
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा 06 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2022 तक आयोजित ऑनलाईन रिफ्रेशर कोर्स इन एजुकेशन के अवसर पर 10 राज्यों मिजोरम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उड़ीसा, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के 32 महिला और 30 पुरूष प्रतिभागियों में से 58 प्रतिभागियों ने ऑनलाईन कोर्स को सफलता पूर्वक पूर्ण किया। यूजीसी-एचआरडीसी-कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल की डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. दिव्या उपाध्याय जोशी ने समस्त प्रतिभागियों द्वारा एसाइनमेंट कार्य जैसे रिसर्च प्रपोजल, रिसर्च सर्वे, ओल्ड एंड न्यू रिसर्च पेपर रिव्यू, नियमित सत्रों में उपस्थिति आदि के दत्त कार्य को मेहनत और ईमानदारी से रिफ्रेशर कोर्स इन एजुकेशन को पूर्ण करने के लिए बधाई देते हुए कोर्स प्रमाण पत्र की उपयोगिता और भविष्य के विभिन्न कोर्सों के विषय में जानकारी दी।

रिसोर्स पर्सन यूजीसी-एचआरडीसी- असिस्टेंट डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. रीतेश शाह ने एकेडमिक राइटिंग और विभिन्न रिसर्च सॉफ्टवेयर के विषय में पीपीटी के माध्यम से जानकारी प्रदान की। रिफ्रेशर कोर्स इन एजुकेशन कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर डॉ. विजयारानी ढौंढियाल ने रिसर्च प्रपोजल, रिसर्च पेपर, रिसर्च फील्ड सर्वे और रिसर्च मैथड आदि ज्ञान को अपने शिक्षण और शोध में प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। समापन दिवस के अवसर पर राकेश वर्मा, डॉ. सीता त्रिपाठी, डॉ. दाताराम, डॉ. अंजु और डॉ. अरुण आदि द्वारा कोर्स के अनुभवों को साझा किया गया। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के ऑनलाईन रिफ्रेशर कोर्स इन एजुकेशन के ऑनलाइन कोर्स प्रतिभागी डे ऑफिसर डॉ. हेम चन्द्र द्वारा समापन डे के अवसर पर संचालन किया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट में आज कॉर्बेट पार्क में अवैध कटान मामले की सुनवाई, बढ़ सकती है पूर्व मंत्री की मुश्किल