उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने पूर्व में रद की गई भर्ती परीक्षाओं को दोबारा कराने को हरी झंडी दे दी है। आयोग ने मध्य मई में सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
भर्ती परीक्षाओं में घपले के बाद यूकेएसएसएससी ने तीन परीक्षाओं को दिसंबर, 22 में रद कर दिया था। रद की गई सचिवालय रक्षक के 33, स्नातक स्तरीय के 933 और वन दारोगा के 316 पदों के लिए सवा दो लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। दोबारा आयोजित परीक्षाओं में पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाएगी।
स्टेनो के नियुक्ति की सिफारिश जल्द आयोग स्टेनो संवर्ग के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी की सिफारिश मंगलवार तक कर सकता है। उधर, सोमवार को चयनित युवाओं विकास पंत, मनोज भंडारी, कनिका, विपिन आदि ने आयोग मुख्यालय पहुंचकर जल्द नियुक्तियों की मांग की। कनिष्ठ सहायकों के दस्तावेजों का सत्यापन तीन अप्रैल से शुरू होगा। साथ ही कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, चालक, हेड कांस्टेबल पुलिस संचार परीक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित कर दिए जाएं