UKSSSC पेपर लीक मामला : खालिद और साबिया को नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत बढ़ी

खबर शेयर करें -

खालिद और साबिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी

उत्तराखंड पेपर लीक मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। मुख्य आरोपी खालिद और उसकी बहन साबिया की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। दोनों को अब आगे भी जेल में ही रहना होगा।

खालिद और साबिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी

मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) लगातार खालिद और साबिया से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार SIT को दोनों से अहम सुराग मिल रहे हैं, जिनके आधार पर जांच की दिशा और भी स्पष्ट हो रही है।

यह भी पढ़ें -  यमुनोत्री धाम : एक और श्रद्धालु की हुई मौत, अब तक तीन भक्तों की जा चुकी जान

आरोपियों से पूछताछ जारी

गौरतलब है कि खालिद को इस पूरे पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जबकि उसकी बहन साबिया पर भी साजिश में शामिल होने के आरोप हैं। SIT की कोशिश है कि इनसे मिले इनपुट के आधार पर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999