उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक करने वाले 200 से अधिक अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित करने जा रहा है| इससे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भी यह कदम उठा लिया है| पुलिस ने इन अभ्यर्थियों की सूची आयोग को दे दी है| अब जल्द ही इन्हें नोटिस जारी किया जाएगा|
पुलिस ने जांच के बाद 200 से अधिक अभ्यर्थियों की सूची यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष को दे दी है| आयोग के अध्यक्ष के अनुसार, चिन्हित सभी अभ्यर्थियों को जल्द ही कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा फिर प्रतिबंधित करने का काम किया जाएगा| उन्होंने कहा कि स्नातक स्तरीय परीक्षा, सचिवालय रक्षक परीक्षा और वनरक्षक भर्ती परीक्षा के आयोजन के लिए जल्द ही कैलेंडर जारी किया जाएगा| कैलेंडर जारी होने के साथ ही पेपर लीक के आरोपी अभ्यर्थियों को नोटिस भी जारी किए जाएंगे| उनका जवाब मिलने के बाद सभी को प्रतिबंधित किया जाएगा|
इससे पूर्व उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पेपर लीक मामले में 105 आरोपी अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर कर चुका है|
बता दें कि पुलिस की जांच में इन अभ्यर्थियों की नकल की पुष्टि हुई थी| अब 200 से अधिक अभ्यर्थियों की सूची अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष को दी गई है| उनका कहना है कि कैलेंडर जारी करने के साथ ही इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और फिर इन्हें परीक्षाओं से डिबार किया जाएगा|