PCPNDT कार्यक्रम के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ज़िला सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक जीवन बगौली ने ppt के माध्यम से समिति को जनपद की स्थिति से अवगत कराया--
जनपद में कुल 9 अल्ट्रासाउंड केंद्र हैं जिनमें से 4 सरकारी तथा 5 प्राइवेट अस्पतालों में हैं। HMIS से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2020-21 में जनपद में जन्म पर शिशु लिंगानुपात प्रति 1000 बालकों पर 890 बालिकाएं था जो वर्ष 2021-22 के अक्टूबर माह तक प्रति 1000 बालकों पर 910 बालिकाएं है। अपर जिलाधिकारी द्वारा लिंगानुपात बढ़ाने के लिए अतिरिक्त आवश्यक क़दम उठाने तथा समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में पशु चिकित्सालय टनकपुर तथा एक निजी चिकित्सालय के अल्ट्रासाउंड संबंधी पंजीकरण नवीनीकरण पर चर्चा की गई।
बैठक में सीएमओ डॉ केके अग्रवाल, एसीएमओ डॉ इंद्रजीत पांडे, डॉ एलएम राखोलिया, ज़िला शासकीय अधिवक्ता रमेश उप्रेती, भास्कर मुरारी, ज़िला समन्वयक जीवन बगौली उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी चम्पावत