सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत पूरन सिंह मोहन सिंह इन्टर कालेज कुंवरपुर गौलापार में जनपद प्रभारी/ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या आम जनमानस से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत पूरन सिंह मोहन सिंह इन्टर कालेज कुंवरपुर गौलापार में जनपद प्रभारी/ महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या आम जनमानस से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर किया।
मंत्री श्रीमती आर्या द्वारा जनता दरबार/बहुउददेशीय शिविर में आवेदनकर्ता एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आपसी संवाद का मौक पर ही अधिकांश समस्याओं का निराकरण मौके पर किया गया, कुछ नीतिगत समस्यायें थी जिनका शासन स्तर से समाधान किया जायेगा।


जनता दरबार/बहुउददेशीय में प्रभारी मंत्री श्रीमती आर्या ने कहा कि समस्याओं को समस्या ना रखकर उनका समाधान करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा हमें संवेदनशीलता को अपनाना चाहिए सभी को कर्तव्य बोध के साथ कार्य करना होगा तभी हम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के प्रत्येक ब्लाक तक के व्यक्ति/महिला तक पहुचा सकते हैं। प्रभारी मंत्री ने शिविर में वन, श्रम, विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर मांगा स्पष्टीकरण। उन्होंने कहा स्पष्टीकरण का जवाब नही देने पर की जायेगी कठोर कार्यवाही।
• बहउददेशीय शिविर में पानसिंह मेवाडी निवासी चोरगलिया ने बताया कि 25 वर्ष पुरानी सिचाई गूल है इससे तीन गावों के लोग सिंचाई हेतु प्रयोग करते है लेकिन गूल की मरम्मत नही हो पाई है सिंचाई विभाग द्वारा 9 लाख 86 हजार का आंगणन बनाया है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को खनन न्यास निधि से धनराशि स्वीकृति करने के निर्देश दिये। प्रकाश बिष्ट ने कहा कि देव भूमि जनसेवा केन्द्र में काफी महिलायें केन्द्र से जुडी है उन्होंने उद्योग विभाग द्वारा उक्त महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिलाने का अनुरोध किया। प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को उद्योग विभाग द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले प्रशिक्षण हेतु देवभूमि जनसेवा केन्द्र की महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही प्रधान किशोर सिह चुफाल ने बसंतपुर में तीन आंगनबाडी केन्द्र संचालित है दो आगनबाडी केन्द्र किराये के भवन में एक आंगनबाडी केन्द्र पंचायत भवन में संचालित हो रहा है, उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रो हेतु भूमि चिन्हिकरण कराने का अनुरोध किया, दीपिका परगांई ने आर्थिक सहायता, हरीश चन्द्र ने अन्त्योदय कार्ड बनाने, पूर्व प्रधान तारा सिंह ने नलकूप में लो वोल्टेज की परेशानी, दयाकिशन पाण्डे ने ग्राम प्रहरी का मानदेय बढाने, कमलेश ने चोगरलिया क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण,प्रदीप उप्रेती ने भवन के निकट पीपल का वृक्ष कटवाने,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट ने गौलापार खेडा नहर की मरम्मत, आवारा पशुओं की समस्या से अवगत कराया,अनिल कुमार देवलातल्ला ने वार्ड 8 व 9 को मतदाता सूची मे नाम अंकित कराने, प्रकाश गजरौला ने पूरन सिंह मोहन सिंह इन्टर कालेज सभागार का सौन्दर्यीकरण, हरीश चन्द्र ने सोलार लाईट लगवाने,हरेन्द्र क्वीरा ने गौलापार क्षेत्र को प्राधिकरण के नियमों मेें शिथिलता के साथ ही अर्चना कबडवाल ने श्रमकार्ड बनवाने की मांग की।
शिविर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा रीता नौला, प्रियंका, बबीता, आरती आदि महिलाओं को महालक्ष्मी किट दिये गये। सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम मे स्वास्थ्य, बाल विकास, कृषि, डेयरी, सहकारिता, उद्यान, महिला स्वयं सहायता समूह,राजस्व, समाज कल्याण,खण्ड विकास, पशुपालन, आयुर्वेदिक विभाग के साथ विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा औषधि एवं उपकरण वितरित किये गये। इस अवसर पर पूरन सिंह मोहन सिंह इन्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। प्रभारी मंत्री श्रीमती आर्या द्वारा कालेज प्रांगण में लगे पूरन सिंह मोहन सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश में पूरन सिंह मोहन सिंह इन्टर कालेज की प्रतिभावान छात्रा किरन पालीवाल का पिछले वर्ष प्रदेश में हाईस्कूल मे 24वां स्थान आने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक डा0 मोहन सिंह बिष्ट, अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, ब्लाक प्रमुख रूपादेवी, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, समीर आर्या, मुकेश बोरा, मुकेश बेलवाल, बसंत सनवाल, प्रकाश गजरौला, भुवन प्रसाद, प्रताप रैक्वाल, हरीश गंगोला, नरेन्द्र मेहरा, पानसिंह मेवाडी, जेड ए वारसी, प्रधानाचार्य पंकज बेलवाल के साथ ही जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भटट, मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभिंयता लोनिवि अशोक चौधरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्विकी, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन के साथ ही क्षेत्रीय जनता, गणमान्य तथा छात्र-छात्रायंे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन काण्डपाल द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें -  खनन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के साथ ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्टिंग सेंटर का दौरा

जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 05946-220184

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999