नैनीताल/भीमताल –
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने बताया कि महांत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी (मनरेगा) के तहत वर्ष 2020-21 एवं 2022 में कुल 12 लाख की लागत से 4950 लोगों द्वारा कार्य किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि गेठिया क्षेत्र मे महिला उपवन पार्क बनने से समूह की महिलायें प्रशिक्षण एवं मार्केटिंग का कार्य आसानी से कर सकती हैं। महिला चेतना उपवन में महिलायें ग्राम संगठन की बैठकें समय-समय पर आयोजित कर अपने समूहों के द्वारा बनने वाले उत्पादों का प्रचार-प्रसार भी कर सकती हैं। उन्होंने कहा चेतना उपवन क्लस्टर स्तर का संघ है जिससे महिलाओं को आजीविका संवर्धन मे ंमदद मिलेगी। श्री गर्ब्याल ने कहा कि क्षेत्र में महिला चेतना उपवन बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।
उन्होंने कहा इस प्रकार की योजनायें प्रत्येक ग्राम पंचायत मे विकसित की जायेगी जिससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार मिलेगा वही पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन भी रूकेगा।
जिला सूचना अधिकारी, नैनीताल-8171555477