आयुष्मान योजना के अंतर्गत बीमारियों के इलाज की दर बड़ी योजना के अंतर्गत 409 बीमारियों का इलाज होगा।

खबर शेयर करें -

आप लोगों को निशुल्क इलाज की सुविधा देने के लिए आयुष्मान योजना शुरू की गई है ।इस योजना के तहत लोगों को 500000 रुपए तक का निशुल्क इलाज मिलता है। आयुष्मान योजना के तहत कैंसर हार्ट सहित कुल 409 बीमारियों के इलाज के पैकेट को बढ़ा दिया गया है ।इससे प्राइवेट अस्पताल मरीजों के इलाज से इनकार नहीं करेंगे। इलाज की दरों में 10% से लेकर 100% का इजाफा किया गया। आयुष्मान योजना के तहत पैकेज की दर कम होने की वजह से कई बार इलाज में दिक्कत आ रही थी। खासकर बड़े अस्पताल पैकेज कम होने की वजह से योजना से जुड़ ही नहीं रहे थे। इस परेशानी को देखते हुए स्टेट हेल्थ एजेंसी पैकेज बढ़ाने के प्रयास कर रही थी। इसके बाद अब नेशनल हेल्थ एजेंसी ने इलाज की दरें बढ़ा दी है। स्टेट हेल्थ एजेंसी के चेयरमैन डीके कोटिया ने बताया कि 409 बीमारियों के पैकेज की दरों में 10% से 100% तक की वृद्धि की गई है ।उन्होंने बताया की कैंसर हृदय रोग हड्डी रोग स्त्री रोग एवं सामान्य सर्जरी के इलाज में दरें बढ़ाई गई है ।हार्ट रोगियों में वाल्ब रिप्लेसमेंट के लिए अभी तक आयुष्मान योजना में ₹119000 की दर तय थी इसे बढ़ाकर अब डेढ़ लाख कर दिया गया है ।अपेंडिस के इलाज का पर भी 11,000 से बढ़ाकर 19000 किया गया है। पित्त की थैली में पथरी के ऑपरेशन के लिए 22000 तय थे जो अब बढ़ाकर 28000 कर दिए गए हैं ।राज्य कर्मचारियों की एक प्रमुख मांग आयुष्मान योजना के तहत पैकेज बढ़ाने की थी ।अब पैकेज बढ़ने से कर्मचारियों को राहत मिलेगी ।इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि प्राइवेट अस्पताल योजना के तहत इलाज से आनाकानी नहीं करेंगे। जो अस्पताल यूज योजना में शामिल नहीं हो रहे थे उनके भी शामिल होने की उम्मीद बढ़ गई है। स्टेट हेल्थ एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणेंद्र सिंह चौहान ने बताया की पैकेज की नई दरें राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के आईटी सिस्टम पर 31 अक्टूबर 2021 तक अपडेट कर दी जाएगी ।उन्होंने कहा की संदर्भ में सभी अस्पतालों को अवगत भी कराया जाएगा इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें -  यहाँ शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म,गर्भपात कराने का भी आरोप

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999