जौलीग्रांट एयरपोर्ट में खुला House of Himalayas का स्टोर, केंद्रीय मंत्री ने किया शुभारंभ

Ad
खबर शेयर करें -

house of himalyas store open jollygrant airport

अब देश-विदेश से उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को एयरपोर्ट में ही उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों पर आधारित हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद मिल सकेंगे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट में “हाउस ऑफ हिमालयाज” (House of Himalayas) स्टोर का शुभारंभ किया. इस स्टोर के खुलने से राज्य के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलेगी और स्थानीय उत्पादों की बिक्री से राज्य की आर्थिकी भी सशक्त होगी.

यह भी पढ़ें -  देवप्रयाग में मुल्यागांव-पलेठी मोटर मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा,2 की मौत

जौलीग्रांट एयरपोर्ट में खुला House of Himalayas का स्टोर

राज्य सरकार को इस सराहनीय प्रयास के लिए बधाई देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के अथक प्रयासों से हाउस ऑफ हिमालयाज के स्टोर विभिन्न एयरपोर्ट में खोले जाने से प्रदेश के इस अंब्रेला ब्रांड को प्रोत्साहन मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग और ब्रांडिंग भी सर्वश्रेष्ठ है.

हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों का लाभ उत्तराखंड के साथ देश को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज के प्रमोशन और अन्य कामों के लिए भारत सरकार, उत्तराखंड में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएगी. इनसे एक ओर जहां गुणवत्तापूर्ण उत्पाद आम लोगों को मिलेंगे वहीं दूसरी ओर किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें -  खाई में गिरी बरातियों से भरी जीप,दूल्हे की बहन समेत 3 की मौत

स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने से मजबूत हो रही अर्थव्यवस्था

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हाउस ऑफ हिमालयाज के स्टोर खुलने से राज्य के उत्पादों को नई पहचान मिलेगी. उन्होंने कहा यह स्टोर राज्य के किसानों, कारीगरों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों के परिश्रम और हुनर का भी प्रतीक है. स्थानीय उत्पाद राज्य की संस्कृति, परंपरा और पहचान का भी हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें -  छात्र-छात्राएं हो जाएं तैयार –31 जनवरी से प्रदेश में खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने हाउस ऑफ हिमालयाज का शुभारंभ (Pm modi Launch House of Himalayas) किया था. आत्मनिर्भर उत्तराखंड की भावना को साकार करने के लिए राज्य सरकार स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दे रही है. इससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलने के साथ अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही हैं

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999