उत्तराखंड के राज्यमंत्री धन सिंह रावत को बनाया जा सकता है सीएम

खबर शेयर करें -

देहरादून:- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीपा सौंपा है। सूत्रों ने बताया कि त्रिवेंद्र रावत दोपहर बाद 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी अधिकारिक घोषणा करेंगेसोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को गैरसैंण में महिला दिवस पर एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर उन्हें गैरसैंण की बजाय सुबह 11 बजे दिल्ली रवाना होना पड़ा। सूत्रों की मानें तो कोर ग्रुप की बैठक की रिपोर्ट रमन सिंह व दुष्यंत कुमार गौतम ने पार्टी नेतृत्व को सौंपी। इसी के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को दिल्ली बुलाया गया।उधर, उत्तराखंड से 20 से ज्यादा भाजपा विधायक और कुछ मंत्री सोमवार दोपहर तक दिल्ली पहुंच चुके थे। इस बारे में मुख्यमंत्री से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के लिए दिल्ली आए थे, विधायकों के दिल्ली आने को उन्होंने सामान्य बात कहकर टाल दिया।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर परेड ग्राउण्ड देहरादून स्थित नवीन बहुद्देशीय हॉल में ‘महिलाओं की खेल में सहभागिता’ विषय पर आयोजित सेमिनार में प्रतिभाग किया

बता दें, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह दिल्ली से देहरादून वापस लौटे थे। देहरादून पहुंचते ही सीएम सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। दून पहुंचने पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तमाम मंत्री, विधायक और पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999