खटीमा। किसान यूनियन के लोग गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में दस गांव से राशन सामग्री एकत्र कर दिल्ली रवाना हुए। शनिवार को सड़ासडिया गुरूद्वारे से युवाओं के जत्थे को गुरूद्वारा के ग्रंथी तरसेम सिंह, कुलतार सिंह नामधारी, जसपाल सिंह, तरसेम सिह थिंद ने गाजीपुर बॉर्डर दिल्ली के लिए राशन सामग्री के साथ रवाना किया।
किसान यूनियन युवाओं ने गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में राशन की कमी न हो इसके लिए युवाओं ने लगभग 10 गांवों से राशन सामग्री इक_ा कर दिल्ली किसान आंदोलन में पहुंचाने की सेवा ली। किसान आंदोलन के प्रति युवाओं में जोश देखने को मिला। युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों पर थोपे गए तीन कानून को वापस नहीं लिया, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। युवा जत्थे में इस दौरान अनमोल सिंह, सतनाम सिंह चंदी, विमल प्रीत सिंह, जश्नप्रीत सिंह, रिशव कपूर, सतनाम सिंह कोरा, गुरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरसेवक सिंह, अवतार सिंह, तनवीर सिंह, ओंकार सिंह आदि सामिल थे।