उत्तराखंड में बारिश- बर्फबारी थमने के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड ने दस्तक दे दी है। पहाड़ों में सुबह शाम जहां अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है वहीं मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने के चलते गर्म कपड़े घर में कपड़े निकालने का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक जो 25 अक्टूबर तक मौसम में कोई खास परिवर्तन आने की संभावना नहीं है 25 अक्टूबर के बाद पहाड़ों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट आने का सिलसिला शुरू होगा होने के आसार हैं ।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 22 अक्टूबर को पर्वतीय जनपदों चमोली , पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना है वहीं शेष जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश भर में 25 अक्टूबर तक मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है सुबह और शाम तापमान में हल्की गिरावट के साथ ही मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उन्होंने बताया 25 अक्टूबर के बाद तापमान में गिरावट आने से ठंड में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
हिल स्टेशनों में बढ़ने लगी पर्यटकों की आमद
गौर हो कि प्रदेश में बीते दिनों बारिश से ठंड का अहसास होने लगा है साथ ही सुबह-शाम सर्द हवाएं चलने लगी हैं वहीं मानसून की विदाई के बाद प्रदेश के हिल स्टेशनों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है जहां सैलानी जमकर मौसम का लुत्फ उठाते दिखाई दे रहे हैं वहीं सैलानियों की आमद बढ़ने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं, क्योंकि मानसून सीजन में आपदा से व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. जिसकी भरपाई वो इस त्योहारी सीजन में होने की उम्मीद लगाए हुए हैं।
तापमान की बात करें तो उत्तराखंड में फिलहाल औसत तापमान सुबह के समय 11 डिग्री सेल्सियस दोपहर में 25 डिग्री जबकि शाम को 23 डिग्री और रात को 15 डिग्री सेल्सियस बने रहने की संभावना है।
25 अक्टूबर तक आया मौसम का अपडेट , पहाड़ से मैदान तक ऐसा रहेगा मौसम
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999