UPI Payment Without PIN: भूल गए PIN?, अब कुछ ही पल में बिना पिन के होगा UPI ट्रांजैक्शन, जानें कैसे?

खबर शेयर करें -
UPI Payment Without PIN face-face-and-fingerprint-recognition

UPI Payment without PIN: अगर आप भी बार-बार अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नए तरीके से पमेंट करने की शुरूआत की है। जिसमें आपको पिन डालने की जरूरत नहीं होगी। बिना पिन के ही आप पेमेंट कर सकेंगे।

UPI Payment Without PIN: अब कुछ ही पल में बिना पिन के होगा UPI ट्रांजैक्शन

दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में UPI पेमेंट्स के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की शुरुआत की है। जिसके आने के बाद पेमेंट के लिए PIN डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूजर्स अब फिंगरप्रिंट या फेस रिकग्निशन से भी पेमेंट कर पाएंगे। बताते चलें कि आज से ये फीचर लागू हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं : नकली नोटों के मामले में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

बिना पिन कैसे होगी पेमेंट?

अभी तक यूपीआई से पेमेंट करने के लिए आप छह डिजिट का पिन डाला करते थे। हालांकि अब सिर्फ फोन के कैमरे या फिर फिंगरप्रिंट स्कैनर से पेमेंट की जा सकती है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक देश के आधार सिस्टम में मौजूद बायोमेट्रिक डेटा के जरिए इस नए तरीके से पेमेंट की जाएगी। अब पेमेंट करने के लिए फिंगरप्रिंट या चेहरे की पहचान से ही ऑथेंटिकेशन होगा।

यह भी पढ़ें -  बजट सत्र की तैयारियां को लेकर बैठक शुरू, सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर हो रही चर्चा

यूपीआई पेमेंट होंगी तेज

ये नया तरीका उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें पिन याद नहीं रहता। साथ ही बुजुर्गों को इसका सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है। खबरों की माने तो पहले कुछ ही बैंकों को ये सुविधा दी जाएगी। लेकिन बाद में ये सभी यूजर्स के लिए दी जाएगी।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999