
शनिवार को भी एसटीएच और मेडिकल कॉलेज में तैनात उपनल कर्मचारी धरने पर रहे। हड़ताल के 17वें दिन बुद्ध पार्क में हुई सभा में कर्मचारियों ने कहा कि 1998 से एसटीएच में काम कर रहे हैं और अपनी मांगों को समय-समय पर उठाते रहे हैं। उनको पहले कांग्रेस की सरकार ने झूठे आश्वासन दिए और अब भाजपा की सरकार भी यही काम कर रही है। वे 15-20 साल से अपनी मांगों को उठा रहे हैं, इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इस दौरान पीएस बोरा, मोहन रावत, सोनू कुमार, प्रेमा ओली, खेमराज, प्रकाश जोशी, मुरली भट्ट, दिनेश जोशी समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।