उत्तराखंड – 1 जुलाई से शुरू होने जा रही है चार धाम यात्रा

खबर शेयर करें -

चार धाम यात्रा को लेकर के उत्तराखंड में एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे1 जुलाई से चार धाम यात्रा शुरु होने जा रही है। पहले चरण में 3 जिलों के लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति मिलेगी। वे जिले हैं रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी। इन जिलों के लोगों को 1 जुलाई से 4 धाम में यात्रा करने की अनुमति मिल चुकी है। मगर यात्रा से पहले कुछ नियम हैं जिनका पालन करना अनिवार्य है। सरकार भी यात्रा से संबंधित एसओपी जारी करने की तैयारियों में जुटी हुई है। पर्यटन विभाग एवं परिवहन विभाग ने भी यात्रा की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बार चार धाम यात्रा में आने से पहले यात्रियों को पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा।

यह भी पढ़ें -  रामनगर में युवक की गोली मारकर हत्या

वाहनों को भी पंजीकरण करवाना जरूरी होगा। परिवहन विभाग भी दूसरे राज्यों से आने वाले सभी वाहनों का पंजीकरण का ट्रिप कार्ड जारी करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। यात्रियों को दो अलग-अलग जगहों पर रजिस्ट्रेशन ना करना पड़े इसके लिए दोनों के साथ ही लूट जारी करने की योजना पर काम कर रहे हैं जिससे यात्रियों एवं वाहनों का पंजीकरण एक जगह पर किया जा सके।

यह भी पढ़ें -  सड़क दुर्घटना में ऑनरी कैप्टन की ओपन यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने जा रही 25 वर्षीया पुत्री की दर्दनाक मौत


दरअसल उत्तराखंड के चारों धामों की यात्रा को सरकार चरणबद्ध तरीके से शुरू कर रही है। पहला चरण 1 जुलाई से शुरू हो रहा है जिसमें तीनों जिलों के लोगों के लिए यात्रा खोल दी जाएगी। उसके बाद 11 जुलाई से उत्तराखंड के लोगों को 4 धाम के यात्रा की अनुमति दे दी गई है। इस बार चार धाम यात्रा में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं। यात्रियों को पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना होगा। वहीं परिवहन विभाग भी बाहरी राज्यों से 4 धाम आने वाले वाहनों को दुपहिया और चौपहिया वाहनों का पंजीकरण करवाना भी आवश्यक होगा। दोनों पंजीकरण ऑनलाइन किए जाएंगे। यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए दोनों विभाग एक ही लिंक में दोनों पंजीकरण करवाने के प्रयास में हैं। इस लिंक में आवेदन करने वाले आवेदक सीधा पोर्टल पर जाकर दोनों चीजों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999