राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में भी अब चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी राजनैतिक पार्टिया अब पूरी तैयारी कर खुल कर मैदान में आ चुकी है। फिलहाल तो सभी लोग अपने अपने कार्यों को बड़ा चढ़ा कर बताकर टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं.ऐसा ही एक अजीब सा नजारा पौड़ी जनपद में चौबट्टाखाल विधानसभा में देखने को मिला, जहां पर पहले कोंग्रेस के सिर्फ दो ही प्रत्याक्षी चुनावी मैदान में प्रचार-प्रसार के साथ अपनी टिकट की दावेदारी पेश रहे थे लेकिन अब अचानक से इनकी संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि कांग्रेस से अब दो नहीं बल्कि पांच दावेदारों ने अपने अलग अलग गुट तैयार कर लिया है।
एक और खास बात इनमे देखने को मिल रही है कि सभी लोग इस समय सिर्फ अपने को टिकट का प्रबल दावेदार मानते हुए एक दूसरे की कटाक्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। अब इससे स्थानीय जनता में किस प्रकार का सन्देश जाएगा और जनता किसे वोट देकर जिताती है ये आने वाले समय में ही पता चलेगा। और देखने वाली बात ये है कि कांग्रेस हाईकमान किसे टिकट देता है और किसे निराशा हाथ लगती है।
चुनाव में थोड़ा समस जरुर है लेकिन दावेदार अपने को मजबूत करने के लिए अपने कार्यों का जनता के सामने बखान करने लगे हैं और साथ ही पार्टी की उपलब्धियां गिनाने लगे हैं।
उत्तराखंड-यहां 1 ही विधानसभा में 5 लोगो ने ठोकी दावेदारी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
👉 +91 94109 39999