राज्य में ठगी को लेकर एक बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे कि इंडिगो एयर लाइन में नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने युवती से 66 हजार रुपये की ठगी कर दी। पीड़ित प्रियंका वर्मा निवासी इंद्रापुरी झाजरा ने बताया कि उसने नौकरी के लिए क्विक जाब अलर्ट पर अप्लाई किया हुआ था। फरवरी महीने में उसे एक व्यक्ति ने फोन कर बायोडाटा मंगवाया। व्यक्ति ने बताया कि इंडिगो एयर लाइन असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर नौकरी पक्की हो गई है, इसलिए उसने फाइल चार्ज व अन्य खर्चों के रूप में 66 हजार रुपये अपने खाते में मंगवा लिए।
ठगी का एहसास होने पर युवती ने इसकी शिकायत प्रेमनगर थाने में की। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।साइबर ठगी के एक अन्य मामले में नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता सानवी पंवार निवासी डिफेंस कालोनी ने बताया कि उन्हें जाब संबंधी एक फोन आया था। व्यक्ति ने खुद को एक कंपनी का मैनेजर बताया और डाटा एंट्री जाब का आफर किया। आरोपित ने रजिस्ट्रेशन व अन्य फीसों के नाम पर 66हजार रुपये गूगल पे से मंगवा कर ठगी कर ली।