
उत्तरकाशी के डामटी–थूनार गांव में देर रात लगी आग से परिवार का भारी नुकसान हुआ है।
आग की चपेट में आकर 4 बकरियाँ, 15 मुर्गे और 2 खरगोश जलकर खत्म हो गए हैं।
हरपाल सिंह राणा के आवासीय भवन का पूरा सामान आग में स्वाहा, घर पूरी तरह ध्वस्त।
रात 3 बजे लगी आग से गांव में अफरा-तफरी, लोग चीख–पुकार के बीच घर बचाने में लगे रहे।
सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक की टीम मौके के लिए रवाना, नुकसान का आकलन शुरू।


