

उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगर में एक और अवैध मजार पर प्रशासन ने कार्रवाई की है, प्रशासन ने रामनगर के ग्राम लुटाबड़ में रेलवे पटरी के पास रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से निर्मित एक मजार को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई को रेलवे विभाग और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता अखिलेश कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे, उनके साथ रामनगर के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुखवंत सिंह भी कार्रवाई में शामिल रहे।
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बने धार्मिक ढांचे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.एसडीएम प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आज रेलवे विभाग के साथ मिलकर रामनगर के ग्राम लुटाबड़ क्षेत्र में रेलवे भूमि पर बनी एक अवैध मजार को हटाया गया है,यह कार्रवाई पूरी तरह से नियमानुसार की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी अवैध निर्माणों की पहचान की जा रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
बता दें कि रामनगर में अब तक 7 से ज्यादा अवैध मजारों को प्रशासन ध्वस्त कर चुका है,इस अभियान को सरकार द्वारा चलाए जा रहे व्यापक अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें धार्मिक या अन्य किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन किया है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में ऐसी कार्यवाहीजारी रहेगी।