उत्तराखंड: यहां नगर पालिका अध्यक्ष हुआ गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

खबर शेयर करें -


उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है। बड़कोट नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके साथी अंकित रमोला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर एक व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

घटना मंगलवार, 25 फरवरी की शाम की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद डोभाल और उनके साथी अंकित रमोला ने प्रवीण रावत की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस हुई, जो धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। प्रवीण रावत ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान विनोद डोभाल और अंकित रमोला ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बड़ा हादसा,हादसे में चार की मौत चार घायल


प्रवीण रावत की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया। बुधवार को दोनों आरोपियों को पुरोला स्थित न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 10 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

कौन हैं विनोद डोभाल?
विनोद डोभाल उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र के निवासी हैं। हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी अतोल सिंह रावत को हराकर बड़कोट नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का पद हासिल किया था।

यह भी पढ़ें -  अरविंद केजरीवाल को स्वाति मालीवाल ने लिखी चिट्ठी, कह दी ये बड़ी बात


उनके परिवार का उत्तराखंड की राजनीति में खासा दखल है। उनके भाई संजय डोभाल उत्तरकाशी जिले की यमुनोत्री विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं, जबकि उनकी बहन नीलम बिजल्वाण टिहरी जिले की मुनीकी रेती नगर पालिका की अध्यक्ष हैं।


पहले भी विवादों में आ चुके हैं विनोद डोभाल
यह पहली बार नहीं है जब विनोद डोभाल विवादों में आए हैं। अगस्त 2022 में, उत्तरकाशी में UKSSSC पेपर लीक मामले में उनका नाम चर्चा में आया था। हालांकि, उन्होंने इस मामले में किसी भी संलिप्तता से इनकार किया था।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा सत्र का दूसरा दिन : सदन की कार्यवाही शुरू, UCC पर हो रही चर्चा

इसके अलावा, सितंबर 2022 में टिहरी जिले के यूनियन बैंक में 4 करोड़ रुपये के गबन के मामले में एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें बैंक कैशियर सोमेश डोभाल और एक खाताधारक के बीच बातचीत सामने आई थी

Advertisement

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -

👉 हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पेज लाइक/फॉलो करें

👉 विज्ञापन के लिए संपर्क करें -

👉 +91 94109 39999